लीची तोड़ने पर हुआ विवाद, महिला ने हंसुआ से वार कर भैसुर को मार डाला
तक के बेटे ने बताया कि पिताजी की आवाज सुनने के बाद जब वह भी सड़क पर आए तो देखा कि उनकी चाची पार्वती देवी ने हंसुआ से उनके पिता के सिर पर जोर से प्रहार कर दिया। हसुआ के प्रहार से उनके पिता संभल पाते इसी दौरान मंगला ने भी बांस से उनके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया।

बिहार के अररिया जिले में थाना क्षेत्र के चातर पंचायत के नुनीयारी टोला में हत्या की हैरान कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने सगे भैसुर की हसुआ से उनके सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी और फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। घटना रविवार देर शाम की है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक 55 वर्षीय फुलेश्वर चौहान के पुत्र अरविंद चौहान के बयान पर पुलिस आरोपी महिला पार्वती देवी और उनका पुत्र अनमोल कुमार उर्फ मंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।
घटना के संबंध में मृतक फुलेश्वर चौहान के पुत्र अरविंद चौहान ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के पीछे लगे लीची के पेड़ से चाचा अर्जुन चौहान का लड़का और कुछ बच्चों द्वारा कच्चा लीची तोड़कर बर्बाद किया जा रहा था। लीची तोड़ने से मना करने और आसपास के लोगों को यह बात बताने के बाद उनकी चाची पार्वती देवी और उनका बेटा अनमोल उर्फ मंगला उनके दरवाजे पर आकर झगड़ा करने लगे और गली गलौज शुरू हो गई। हो-हल्ला सुनकर उनके पिता मक्का खेत से दौड़ कर आए और चाची पार्वती देवी और चचेरे भाई मंगला को समझा बूझकर घर भेज दिया।
इसके बाद शाम में उनके पिता फुलेश्वर चौहान घर से मक्का खेत जा रहे थे। इसी दौरान शंभु के घर के सामने उनकी चाची पार्वती देवी और चचेरे भाई अनमोल उर्फ मंगला ने उनके पिताजी को रोक कर गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। मृतक के बेटे ने बताया कि पिताजी की आवाज सुनने के बाद जब वह भी सड़क पर आए तो देखा कि उनकी चाची पार्वती देवी ने हंसुआ से उनके पिता के सिर पर जोर से प्रहार कर दिया। हसुआ के प्रहार से उनके पिता संभल पाते इसी दौरान मंगला ने बांस से उनके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इससे उनके पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
स्थानीय लोगों की मदद से वे अपने पिता को इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव लेकर घर गये।मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी चाची और उनके पिता के बीच पहले भी बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसको लेकर पंचायती भी हुई थी। उस वक्त से ही उनकी चाची मामूली बात पर भी उनके से लड़ाई झगड़ा करती रहती थी।
हत्या का आरोपी मां-बेटा फरार
हत्या के बाद से ही आरोपी पार्वती देवी और उनका बेटा अनमोल उर्फ मंगला फरार है।इस मामले में नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामूली विवाद में फुलेश्वर चौहान की हत्या की बात सामने आई है। मृतक के पुत्र के बयान पर पार्वती देवी व अनमोल कुमार उर्फ मंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।दोनों फरार है।गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।