Muzaffarpur Auto Rickshaw Workers Union Prepares for National Strike Against Labor Codes चार श्रम कोड लागू करने की नीति का करेंगे विरोध, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Auto Rickshaw Workers Union Prepares for National Strike Against Labor Codes

चार श्रम कोड लागू करने की नीति का करेंगे विरोध

मुजफ्फरपुर में ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसमें 20 मई को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी की गई। अध्यक्ष मो. इलियास ने कहा कि सरकार द्वारा चार श्रम कोड लागू करने के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
चार श्रम कोड लागू करने की नीति का करेंगे विरोध

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा कर्मचारी संघ की सोमवार को बैरिया स्थित प्रधान कार्यालय में एक बैठक हुई। 20 मई को होनेवाली राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी और हड़ताल की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। अध्यक्षता करते हुए मो. इलियास उर्फ ईलू ने कहा कि इसपर सीटू से जुड़े सभी संगठनों ने अपने अपने विचार रखे। मुख्य रूप से सरकार द्वारा चार श्रम कोड लागू करने की नीति का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा मजदूर हित में कार्य करने का अनुरोध किया गया। प्रतिदिन परिवहन क्षेत्र में नए-नए कानून लागू हो रहे हैं। इससे परिवहन क्षेत्र के रोजगार पर हमला हो रहा है।

इस अवसर पर मो. हारून (निर्माण मजदूर), वीरेंद्र प्रसाद यादव (किसान सभा), दिनेश भगत (खेत मजदूर), मुकुंद कुमार (स्वास्थ सेवा), कैलाश सिंह, सुदेश्वर सहनी (सीटू जिला प्रभारी), विनोद पासवान, नमिता सिंह (महिला समिति) एआर अन्नू, चंद्रभूषण झा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।