आरटीआई का जनता को देंगे प्रशिक्षण
Kanpur News - कानपुर में सूचना सुरक्षा अधिकार मंच ने आरटीआई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर में आम जनता को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से सूचना प्राप्त करने की विधि और संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय...

कानपुर। सूचना सुरक्षा अधिकार मंच ने रविवार को लोक सेवक मण्डल परिसर खलासी लाइन में आरटीआई ने प्रशिक्षण शिविर लगाया। राष्ट्रीय संयोजक रवि शुक्ला ने कहा कि आम जनता को आरटीआई के माध्यम से सूचना प्राप्त करने के ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके और इससे संबंधित कानून की जानकारी दी जाएगी। संरक्षक दीपक मालवीय ने कहा कि आरटीआई की कार्यशाला में नागरिकों को शिक्षित किया जाएगा। यहां अजीत खोटे, शंकर सिंह, ओपी दीक्षित, देव कबीर, कुंवरजीत, सर्वेश सिंह, मनोज कुमार, नागेश राम, नरेश कठेरिया, रानी, अरुण तिवारी, सचिन त्रिवेदी, केएम भाई, अमित शुक्ला, मोहम्मद अब्दुल कादिर, भगवत दास, राकेश मिश्रा, नीरज तिवारी, सागर मिश्रा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।