Annual Transfers for Block Education Officers in Prayagraj Guidelines Issued खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले के लिए मांगी सूचना, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnnual Transfers for Block Education Officers in Prayagraj Guidelines Issued

खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले के लिए मांगी सूचना

Prayagraj News - प्रयागराज में खंड शिक्षा अधिकारियों के वार्षिक तबादले के लिए सूचना मांगी गई है। अपर शिक्षा निदेशक ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यक जानकारी निर्धारित प्रारूप में ई-मेल के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले के लिए मांगी सूचना

प्रयागराज मुख्य संवाददाता वार्षिक तबादले के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के स्वीकृत, कार्यरत, रिक्त पदों के साथ जिले में कार्यरत बीईओ की सूचना मांगी गई है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल ने इस संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी), मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों (एडी बेसिक) और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नौ मई को निर्देश दिए हैं। निर्देशित किया है कि उप निरीक्षक (संस्कृत) जेडी कार्यालय, उप निरीक्षक (उर्दू) कार्यालय एडी बेसिक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्यरत बीईओ से संबंधित सूचना निदेशालय की ई-मेल आईडी-additionaldirector basic@gmail.com पर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। छह मई के शासनादेश में सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति 2025-26 निर्गत की गयी है।

इसमें अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण के लिए 15 मई से 15 जून तक का समय प्रदान करते हुए निर्धारित अवधि में स्थानान्तरण की कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।