प्रोपर्टी डीलर से 83 लाख की ठगी के आरोप में गोवा के युवक पर केस
गोवा निवासी एक युवक पर आवास विकास स्थित मकान बेचने के नाम पर प्रोपर्टी डीलर से 83 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने एसएसपी क

रुद्रपुर, संवाददाता। गोवा निवासी एक युवक पर आवास विकास स्थित मकान बेचने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से 83 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। मामले में शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मलिक कॉलोनी निवासी बलविन्दर सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय चौक के पास उनका गुरुनानक प्रॉपर्टी के नाम से कार्यालय है। नवंबर 2022 में सिद्धकलां संकुल बिल्डिंग आदर्श नगर गोवा निवासी मुकेश बत्रा पुत्र केएल बत्रा उनके कार्यालय में आया और अपना आवास विकास रुद्रपुर में स्थित मकान को 55 लाख रुपये में बेचने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने रकम देते हुए मकान खाली करने को कहा, लेकिन मुकेश ने बताया कि मकान के स्वामित्व को लेकर उनकी और सौतेली माता के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है। सौतेली माता की मृत्यु हो गई है। मकान में उनका भतीजे दीपक अरोरा रहता है। वहीं दीपक अरोरा मकान को खाली करने के लिए 40 लाख रुपये की मांग कर रहा है। मुकेश बत्रा ने बताया कि इस 60 लाख रुपये में से वह दीपक अरोरा को 30 लाख रुपये देगा। आरोप है कि 60 लाख की जगह 83 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं हुई है। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने मामले में केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।