शारीरिक शिक्षकों ने समस्याओं पर की चर्चा
Lucknow News - लखनऊ में फिजिकल एजुकेशन टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्ष बच्चू लाल भारती ने शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की और रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में...

लखनऊ। फिजिकल एजुकेशन टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बच्चू लाल भारती के नेतृत्व में रविवार को कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कॉलेज में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। शारीरिक शिक्षकों ने समस्याओं पर गहन चर्चा की और आगे की रणनीति तैयार की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक 10 वर्ष से सेवाएं दे रहे हैं। प्रवक्ता बनने की पूरी अर्हता रखते हैं। लंबित मांगों के निस्तारण की मांग उठायी। महामंत्री सुभाष सिंह ने एसोसिएशन के विस्तार एवं नवीनीकरण पर बात रखी। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष एससी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवन सिंह,अनिल कुमार सिंह,अनिल कुमार मालवीय, मंत्री रामदयाल, कोषाध्यक्ष- मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।