Grand Celebration of Narasimha Chaturdashi at ISKCON Temple in Lucknow अभिषेक, आरती व कथा के साथ मनाया गया श्री नरसिंह चतुर्दशी महामहोत्सव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGrand Celebration of Narasimha Chaturdashi at ISKCON Temple in Lucknow

अभिषेक, आरती व कथा के साथ मनाया गया श्री नरसिंह चतुर्दशी महामहोत्सव

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। शहीद पथ स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी (इस्कॉन) मंदिर में रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक, आरती व कथा के साथ मनाया गया श्री नरसिंह चतुर्दशी महामहोत्सव

लखनऊ, संवाददाता। शहीद पथ स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी (इस्कॉन) मंदिर में रविवार को भक्तों ने श्री नरसिंह चतुर्दशी महामहोत्सव धूमधाम से मनाया। मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने भगवान नरसिंह शिला का प्रथम अभिषेक और पुष्पांजलि की। इसके बाद भक्तों ने मधुर हरिनाम संकीर्तन, नरसिंह कवच पाठ और नरसिंह भगवान की आरती की। प्रवचन में अपरिमेय श्याम प्रभु ने भक्तों को नरसिंह भगवान की सुंदर कथा सुनायी। उन्होंने कहा कि नरसिंह भगवान, विष्णु के प्रमुख अवतारों में से एक हैं। नरसिंह भगवान अपने भक्त प्रहलाद की बात को सच करने के लिए अर्ध मनुष्य व अर्ध सिंह का शरीर धारण करके खंबे से प्रकट होते हैं और हिरण्यकश्यप का वध करते हैं।

वह कहते हैं कि प्रहलाद महाराज से हमें बचपन से ही भक्ति करने की शिक्षा लेनी चाहिए। अगर कोई भक्त प्रेम पूर्ण भगवान की भक्ति करता है तो उसका फल उसकी 21 पीढ़ियों को मिलता है। अंत में सभी भक्तों को एकादशी प्रसाद का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।