Bollywood Night at Netaji Subhash University Students Dance with Kanika Kapoor and DJ Koyal एनएसयू के बॉलीवुड नाइट में कनिका और कोयल ने जमाया रंग, थिरके विद्यार्थी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBollywood Night at Netaji Subhash University Students Dance with Kanika Kapoor and DJ Koyal

एनएसयू के बॉलीवुड नाइट में कनिका और कोयल ने जमाया रंग, थिरके विद्यार्थी

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रविवार को बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें कनिका कपूर और डीजे कोयल ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कुलाधिपति मदनमोहन सिंह और कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
एनएसयू के बॉलीवुड नाइट में कनिका और कोयल ने जमाया रंग, थिरके विद्यार्थी

पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रविवार को बॉलीवुड नाइट विद्यार्थियों के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी जमर झूमे। शाम 5 बजे से रात के 9 बजे तक चले कार्यक्रम में बॉलीवुड सेंसेशन कनिका कपूर और डीजे कोयल ने अपनी प्रस्तुति पर लोगों को थिरकने पर मजबूर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विवि के कुलाधिपति मदनमोहन सिंह, कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कनिका कपूर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात कनिका कपूर और बैंड को सम्मानित किया गया। 'बेबी डॉल मैं सोने दी' के साथ कनिका कपूर ने इस नाइट की धमाकेदार शुरुआत की।

छात्रों के फरमाइशों को सुनते हुए 'चीटियां कलाईयां'और ' दा दस्से'जैसे गाने भी गाए। कनिका के 'एक दो तीन' गाते ही छात्र इस पर झूमते और गाते दिखे। इसके बाद डी जे कोयल ने एक से एक बॉलीवुड गाने बजाए, जिसने छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। 'काला चश्मा' से लेकर 'नशे सी चढ़ गई' पर विद्यार्थी जमकर झूमे। इस अवसर पर कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से अध्ययन और मनोरंजन के बीच साम्य स्थापित होता है। कार्यक्रम में प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा,विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा, सभी संकाय सदस्यों समेत लगभग 4000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।