Violence in Ghaziabad Two Assault Cases Reported Police Action Initiated गाली देने के विरोध पर महिला दुकानदार को पीटा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsViolence in Ghaziabad Two Assault Cases Reported Police Action Initiated

गाली देने के विरोध पर महिला दुकानदार को पीटा

गाजियाबाद के सदरपुर गांव में अंकित की पत्नी स्वाति पर प्रदीप ने हमला किया। 10 मई को अंकित ने पुलिस में शिकायत दी। वहीं, शास्त्रीनगर में राजेश कुमार पर भी भीड़ ने हमला किया। दोनों मामलों में पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
गाली देने के विरोध पर महिला दुकानदार को पीटा

गाजियाबाद। सदरपुर गांव में रहने वाले अंकित का कहना है कि गांव में ही उनकी एक दुकान है, जिस पर उनकी पत्नी स्वाति बैठती है। पांच मई की शाम करीब छह बजे मोहल्ले में ही रहने वाला प्रदीप दुकान के सामने खड़ा होकर गालियां देने लगा। पत्नी स्वाति ने मना किया तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। विरोध करने पर आरोपी जोर-जोर से चिल्लाने लगा और हिमायती को बुलाने की बात कहने लगा। इसके बाद आरोपी ने उनकी पत्नी के साथ दोबारा मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गई। शोर-शराबा होने पर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धमकी देते हुए चला गया।

घटना के संबंध में अंकित ने 10 मई को मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। युवक पर दस लोगों ने हमला किया, केस दर्ज गाजियाबाद। शास्त्रीनगर की बागवाली कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार कहना है कि उनके घर के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने बिना वजह उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आठ-दस लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने भविष्य में आरोपियों द्वारा जानमाल के खतरे का अंदेशा जताते हुए 11 मई को कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।