Tragic Death of Son Leads to Plea for Justice by Grieving Father in Meja बेटे की मौत से दुखी पिता ने लगाई न्याय की गुहार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Death of Son Leads to Plea for Justice by Grieving Father in Meja

बेटे की मौत से दुखी पिता ने लगाई न्याय की गुहार

Gangapar News - बेटे की मौत से दुखी दलित पहुंचा पुलिस के पास, लगाई न्याय की गुहार मेजा। बेटे की मौत से दुखी गुलाब मुसहर पुत्र मुनीम निवासी सीकीं खुर्द एसीपी मेजा कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 12 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बेटे की मौत से दुखी पिता ने लगाई न्याय की गुहार

बेटे की मौत से दुखी गुलाब मुसहर पुत्र मुनीम निवासी सीकीं खुर्द एसीपी मेजा कार्यालय पहुंच गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए दुखड़ा सुनाया और न्याय की गुहार लगाई। बताया कि उसके बेटे 25 वर्षीय बुद्धू को गांव के ही एक व्यक्ति ने फुल्की बेचने के लिए दस हजार प्रति माह देने की बात कहकर बेगलुरु ले गए। वर्ष भर काम कराने के बाद माहवारी न देकर प्रताड़ित करते रहे। उनका बेटा किसी तरह पैसे का इंतजाम कर एक मई को घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो नौकरी देने वाले दोनों रेलवे स्टेशन पहुंच उसे उठा ले गए।

कमरे पर ले जाकर टार्चर किया। दोनों के प्रताड़ित करने से बेटे ने कमरे में पहुंच फांसी लगा ली। इस मनहूस खबर की जानकारी भी परिजनों को नहीं दी गई। बेटे की मौत के बारे में जब वह जानकारी लेनी चाही तो उसने बोला कि इस बात की जानकारी यदि वह पुलिस या अन्य को देता है तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।