सिलेंडर में ब्लास्ट से लगी आग में सात घर जले
Shravasti News - अग्निकांड -शादी में गैस सिलेंडर व भट्टी पर बन रहा था भोजन -पाइप फटने से

अग्निकांड -शादी में गैस सिलेंडर व भट्टी पर बन रहा था भोजन -पाइप फटने से सिलेंडर में लगी आग, तीन सिलेंडर ब्लास्ट हरिहरपुररानी, संवाददाता। लड़की की शादी में मेहमानों के लिए भोजन बनाते समय अचानक गैस की पाइप फटने से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने टेंट को पकड़ लिया और फूस के आधा दर्जन घरों को अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सोनवा थाना क्षेत्र के बैभी गांव निवासी ढोढ़े यादव पुत्र बाबूराम यादव की बेटी की रविवार को शादी थी। शाम को कैटर्स के लोग मेहमानों के लिए गैस सिलेंडर व भट्ठी पर भोजन बना रहे थे।
इस दौरान अचानक गैस की पाइप फट गई और गैस के रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते मौके पर रखे तीन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग ने ऊपर लगे टेंट को पकड़ लिया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं तेजी से फैलते हुए आग ने ढोढ़े के घर को भी पकड़ लिया। इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी और नरायन पुत्र कृपाल, गुरुदास पुत्र कृपाल, सतीश वर्मा पुत्र कैलाश के घरों को अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीण मौके पर एकत्र होकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। तभी आग ने ननकऊ पुत्र प्यारे, सत्य नारायण पुत्र प्यारे व दुर्गेश पुत्र कैलाश के अहाते को भी पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे दकमल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार घरों व तीन अहातों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ढोढ़े का सबसे अधिक नुकसान हुआ। घटना में करीब तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।