शराब पीने की शिकायत पर चौकी प्रभारी सस्पेंड
Muzaffar-nagar News - शराब पीने की शिकायत पर चौकी प्रभारी सस्पेंड

एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर तितावी थाना क्षेत्र के लालूखेडी चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जिले का कमान सम्भालने के बाद जनपद के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए कहा था। रविवार शाम एसएसपी ने तितावी थाने की चौकी लालूखेडी के प्रभारी सोम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि चौकी इंचार्ज की ड्यूटी के दौरान शराब पीने की शिकायत मिली थी। इस मामले की जांच सीओ फुगाना को सौंपी गयी थी।
सीओ फुगाना की रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।