Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAOA Elections Held in Ghaziabad s Gaur Cascades Society Nine Candidates Elected
सोसाइटी में एओए चुनाव कराए गए
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौर कास्केड्स सोसाइटी में रविवार को एओए चुनाव हुए। चुनाव में दो टीमों के नौ उम्मीदवार जीतकर सामने आए। टीम संकल्प के अनुज राठी, संजीव मलिक, इति सिंघल और निधि शर्मा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 04:42 PM

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौर कास्केड्स सोसाइटी में रविवार को एओए चुनाव कराए गए। चुनावों में दो टीमों के कुल नौ उम्मीदवारों को जीत मिली। टीम संकल्प से अनुज राठी, संजीव मलिक, इति सिंघल और निधि शर्मा को जीत मिली। वहीं, टीम नवोदय से चंद्रभान शर्मा, नीरज सिंह, पुनीत गोयल, अनिल जैन, अखिल अग्रवाल और अभिषेक गुप्ता विजयी रहे। सोसाइटी निवासियों ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।