कन्नड़ टीवी अभिनेता राकेश पुजारी का निधन
शब्द : 84 ---------- उडुपी (कर्नाटक), एजेंसी कन्नड़ टीवी अभिनेता व हास्य कलाकार राकेश
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 04:41 PM

शब्द : 84 ---------- उडुपी (कर्नाटक), एजेंसी कन्नड़ टीवी अभिनेता व हास्य कलाकार राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 34 वर्षीय अभिनेता उडुपी के पास नित्ते में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जिस समय वहां मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा था तभी वह दिल का दौर पड़ने से गिर गए जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया गया। पुजारी के असामयिक निधन से कन्नड़ फिल्म व टीवी जगत में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।