स्ट्रीट लाइट नहीं जली, रुपए खाते से निकल गए
Bahraich News - रुपईडीहा नगर पंचायत ने 1 मार्च को बिजली विभाग को 15 लाख रुपये जमा किए, लेकिन अब तक लाइट नहीं जली है। नगर पंचायत के लोग रात में आवागमन में परेशान हैं। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि विभागीय सहयोग...

लोगों को रात में आवागमन में हो रही दुश्वारी रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के राना पेट्रोल पंप से नेपाल सीमा से सटे नोमेन्स लैंड तक निर्धारित धनराशि नगर पंचायत ने अदा कर दी। बिजली विभाग ने पोल गड़वा दिया। अब नगर पंचायत के लोग लाइट जलने के इंतजार में है। दरअसल नगर पंचायत ने बीते 1 मार्च को लगभग 15 लाख रुपया बिजली विभाग के खाते में नगर पंचायत ने जमा कर दिया था। इस योजना के अनुसार 11 हजार वोल्ट की लाइन नगर पंचायत के कार्यालय तक पहुंचनी थी व एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगना था। यही नही रामलीला चौराहे के सुंदरीकरण हेतु नया पोल लगाने का शुल्क भी जमा कराया जा चुका है।
रुपईडीहा के पश्चिम अंत्येष्टि स्थल पर हाई मास्ट लाइट हेतु ट्रांसफार्मर लगना था जिससे रात में भी अंतिम संस्कार हो सके। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि विभागीय सहयोग न मिलने के कई विकास कार्य ठप पड़े हैं। मैं जनता को जवाब नहीं दे पा रहा हूं। नेपाल सीमा से सटी रुपईडीहा नगर पंचायत में विदेशियों के आना जाना लगाता बना रहता है। उदासीन बिजली विभाग सहयोग ही नही करना चाहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।