काकडा गाड में बर्ड वाचिंग नेचर ट्रेल का हुआ उद्घाटन
केदारनाथ हाईवे पर स्थित काकडा गाड में बर्ड वाचिंग नेचर ट्रेल का प्रमुख वन संरक्षक डॉ धनंजय मोहन ने उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र

केदारनाथ हाईवे पर स्थित काकड़ा गाड़ में बर्ड वॉचिंग नेचर ट्रेल का प्रमुख वन संरक्षक डॉ धनंजय मोहन ने उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जैव विविधता के साथ ही बर्ड वॉचिंग का बेहतर स्थल बनेगा। साथ ही ईको टूरिज्म की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सिंगोली-भटवाड़ी कैट प्लान में इको टूरिज्म गतिविधि द्वारा स्थानीय रोजगार एवं आजीविका संवर्द्धन के उदेश्य से रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा इस ट्रेल का निर्माण किया गया। इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक ने बताया कि काकड़ा गाड़ समृद्ध जैव विविधता के साथ बर्ड वॉचिंग के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थल है, जहां देश-विदेश से पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमी विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का दीदार करेंगे।
इससे यहां नेचर गाइड व अन्य रूप में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। बर्ड नेचर ट्रेल के उद्घाटन के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ दिवाकर पंत, देवेन्द्र पुंडीर, वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, सुरेन्द्र नेगी, हरिशंकर रावत, पक्षी विशेषज्ञ यशपाल नेगी, लक्ष्मण नेगी सहित वन प्रभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।