दो बाइक की भिडंत में पिता की मौत, बेटा घायल
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर।बहादुरगढ के गांव शेरपुर से सुलेला मार्ग पर बाइक से बाइक की भिडंत हो गई, जिसमें पिता की मौके पर मौत और बेटा गंभीर रूप से घायल।

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ के गांव शेरपुर से सुलेला मार्ग पर बाइक से बाइक की भिडंत हो गई, जिसमें पिता की मौके पर मौत और बेटा गंभीर रूप से घायल। बहादुरगढ कस्बा निवासी यूनुस पुत्र नत्थू 60 वर्ष व उसका बेटा गुलजार कुरैशी शेरपुर से अपने बाग जा रहे थे। इसी दौरान सामने से शेरपुर निवासी जमरूदीन बाइक पर आ रहा था, आमने सामने से टक्कर होने से युनुस की मौके पर मौत हो गई। जबकि गुलजार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।