एलयू के पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
Lucknow News - - शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत नौकरीशुदा व्यक्ति कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय में नौकरीशुदा व्यक्तियों के लिए संचालित पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडबल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1600 रुपये देना होगा। जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये तय किया गया है। प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि एलयू के तीन वर्षीय पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम की डिमांड बढ़ती जा रही है।
जिसको ध्यान में रखकर बीते सत्र से दो नई स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक की पढ़ाई शुरू की गई थी। जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम शामिल हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों का दाखिला लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की मेरिट के आधार पर सुनिश्चित किया जाता है। पांच स्ट्रीम की कुल 100 सीटों के लिए आवेदन 1. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 20 सीट 2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 20 सीट 3. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस)- 20 सीट 4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पावर सिस्टम- 20 सीट 5. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी)- 20 सीट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।