पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो बना रहा आरोपी धरा, केस दर्ज
Sambhal News - हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत विरोधी वीडियो साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसमें भारतीय सेना और वायुसेना...

हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत विरोधी वीडियो शेयर करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने शेयर की गई वीडियो को डिलीट कराया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। भारत-पाकिस्तान के हालातों को लेकर जमात अली निवासी गांव मुर्करबपुर ने फेसबुक पर ऐसा वीडियो साझा किया था जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना और पायलट के खिलाफ आपत्तिजनक बातें थीं। वीडियो में पाकिस्तान के न्यूज चैनल द्वारा ‘राफेल विमान को मार गिराने, ‘भारतीय पायलट को बंदी बनाने और ‘अभिनंदन पार्ट-2 जैसे भड़काऊ दावे किए गए थे।
आरोपी ने इस वीडियो को अपनी फेसबुक आईडी से साझा किया था, जिसमें पाकिस्तान का झंडा भी प्रदर्शित किया गया था। उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह व पुलिस टीम ने आरोपी को गांव मुर्करबपुर स्थित एयरटेल टावर के पास से गिरफ्तार किया और उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री वाला मोबाइल फोन बरामद किया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर, सैकड़ों अकाउंट रडार पर भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच जनपद में बढ़ाई गई निगरानी संभल। भारत-पाक सीमा के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच संभल पुलिस सोशल मीडिया पर पूरी तरह सतर्क है। जिले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी और तेज कर दी है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिले में कई सौ सोशल मीडिया अकाउंट पुलिस के रडार पर हैं और इनकी गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें और अफवाहों से बचें। पुलिस की साइबर सेल और खुफिया इकाई सतत निगरानी कर रही है और जिन अकाउंट्स से देश विरोधी या समाज में वैमनस्य फैलाने वाली सामग्री पोस्ट की जाती है, उन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।