सड़क पर जल-जमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी
काजीपुर गांव की मुख्य सड़क पर जल-जमाव के कारण लगभग 20,000 लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के कई गांवों के लोग इस सड़क से गुजरते हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की...

सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर गांव स्थित मुख्य सड़क पर जल-जमाव होने से लगभग 20 हजार आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस महत्वपूर्ण सड़क से होकर राहगीर क्षेत्र के खरहाटांड़, एकौना, दुबौली, छोटका सिंहनपुरा व बड़का सिंहनपुरा गांव के साथ जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय आवाजाही करते हैं। लेकिन, सड़क पर लगे जल-जमाव से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। हैरानी की बात यह है कि समस्या से अवगत होने के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीण अजय ओझा ने कहा कि काजीपुर गांव के सैकड़ों घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकास के लिए सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया है।
अलबत्ता घरों से निकलने वाला नालियों का पानी बीच सड़क पर ही फैल जा रहा है। वहीं, सियाराम यादव ने कहा कि सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होने से जलजमाव की गंभीर समस्या हो गई है। अगर, सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण करा दिया जाय तो आम लोगों को जलजमाव से निजात मिल सकती है। वहीं, अशरफी अंसारी का कहना है कि पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण सड़क किनारे नाली निर्माण नहीं कराया जा रहा है। सड़क पर व्याप्त जल-जमाव से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। जबकि, विश्वनाथ राय ने कहा कि सड़क पर जलजमाव होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। जलजमाव के चलते राहगीर क्षेत्र के डुमरी, चकनी, रमधनपुर, दुरासन आदि मार्गों से आने-जाने को विवश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।