Scout Guide Training Completed at Urdu Middle School in Kazipur बच्चों के कौशल कला को विकसित करता है स्काउट गाइड, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsScout Guide Training Completed at Urdu Middle School in Kazipur

बच्चों के कौशल कला को विकसित करता है स्काउट गाइड

उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, प्राथमिक उपचार, और आपदा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 11 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के कौशल कला को विकसित करता है स्काउट गाइड

पांच दिवसीय उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में रविवार को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण संपन्न प्रशिक्षण में भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रदान किया प्रमाण-पत्र फोटो संख्या-16, कैप्सन- रविवार को काजीपुर स्कूल में स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाणपत्र दिखाते छात्र-छात्राएं। सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में बुधवार से चल रहा पांच दिवसीय गैर आवासीय स्काउड गाइड प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मंत्रमूग्ध कर दिया। अंतिम दिन प्रशिक्षु छात्रों ने कई हैरतंगेज करनामें दिखाए, जिससे उनके अंदर प्रशिक्षण पूर्ण करने की दक्षता साफ झलक रही थी।

पांच दिन के कठिन प्रशिक्षण में बच्चों को अनुशासन, जीवन जीने की कला, आगजनी, सड़क हादसा, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन सहित कई अन्य जानकारियों से रूबरू कराया गया। समापन समारोह को लेकर स्कूल परिसर अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद गुलजार था। स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. हमीद ने कहा कि स्काउट गाइड बिना हथियार के समाज का वह सैनिक है, जो अपने इर्द-गिर्द फैली कुरीतियों को नष्ट करने के साथ विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर सुरक्षा प्रदान करने की कला विकसित करता है। प्रशिक्षु बच्चे अपने कौशल कला के माध्यम से लोगों को मदद कर सकते हैं। वहीं ट्रेनर परशुराम यादव ने स्काउट गाइड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से समाज में एक कुशल नागरिक का निर्माण होता है। प्रशिक्षित बच्चे कठिन परिस्थिति में लोगों को मानवीय मदद पहुंचा सकते हैं। समारोह में शामिल कुल 30 प्रशिक्षु बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का बोध करवाया गया। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मो. नसीर, सुशील यादव, मो. नेसार अहमद, राजेश कुमार प्रसाद, मो. सहरूद्दीन खान, मो. इम्तेयाज अंसारी, मो. कुतबुद्दीन अली खान, फहमीदा खातुन, शबाना खातुन, तौसीफ आलम, जिक्रा खातुन, कुमारी त्रिलोचना व मुहर्रम हुसैन थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।