पाकिस्तानी आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पूर्व सभासद का पुत्र हिरासत में लिया
Muzaffar-nagar News - पाकिस्तानी आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पूर्व सभासद का पुत्र हिरासत में लिया

पुलिस ने पूर्व सभासद के पुत्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सीओ से मिलकर शिकायत की है कि युवक ने पाकिस्तानी आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है। सीओ से मिलकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी नगर पंचायत के पूर्व सभासद नोशाद के पुत्र जीशान पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप लगाया। जिसमें भारतीय सेना, हिन्दू देवताओं व मीडिया पर सवाल उठाए गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सीओ गजेंद्र पाल सिंह से मिलकर रोष प्रकट किया।
सीओ ने मामले की जांच बुढ़ाना पुलिस को सौंप दी। जिस पर पुलिस ने जीशान को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।