Mother s Day Celebration at Kilkari Kids Express Love Through Letters and Competitions किलकारी के बच्चों ने मांओं को पत्र लिखकर कहा आप सर्वश्रेष्ठ हो, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMother s Day Celebration at Kilkari Kids Express Love Through Letters and Competitions

किलकारी के बच्चों ने मांओं को पत्र लिखकर कहा आप सर्वश्रेष्ठ हो

किलकारी बाल भवन में मातृ दिवस का आयोजन हुआ, जहां बच्चों ने पत्र लेखन प्रतियोगिता में अपनी माताओं को संबोधित करते हुए भावनाएं व्यक्त कीं। चांदनी को सर्वश्रेष्ठ पत्र के लिए पुरस्कार मिला। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
किलकारी के बच्चों ने मांओं को पत्र लिखकर कहा आप सर्वश्रेष्ठ हो

आप हमारी पाठशाला हो। आपने मुझे एबीसी से लेकर सही गलत की समझ दी। आज मैं कुछ भी हूं तो बस आपके कारण हूं। आप सर्वश्रेष्ठ हो। ये बातें पत्र लिख कर किलकारी के तमाम बच्चों ने अपनी मांओं को संबोधित किया। बेहतर पत्र लिखने पर चांदनी को प्रथम पुरस्कार भी दिया गया। द्वितीय पुरस्कार समृद्धि तो तृतीय पुरस्कार आण्वि ने जीता। किलकारी बाल भवन में रविवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया। दिन मइया का नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें पत्र लेखन के साथ कई प्रतियोगिता शामिल था। पत्र लेखन में सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए।

इन्होंने पत्र लिख कर अपनी मां के लिए अपनी भावना व्यक्त किया। वहीं इस प्रतियोगिता में तमाम माताएं भी शामिल हुईं। बच्चों के लिए स्नेहपूर्ण संदेश देने में प्रथम स्थान अलका श्रीवास्तव को मिला। दूसरे स्थान पर प्रेमा मिश्रा और तीसरे स्थान पर वर्षा देवी रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में माताओं ने अपने बच्चों के लिए चित्र बनाए। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर साक्षी प्रकाश, चंदा कुमारी और दीप्ति रही। मौके पर केश विन्यास गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें बेटियों ने अपनी मांओं के बाल सजाये। माताओं ने बच्चियों इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर खुशबू कुमारी, दीपिका कुमारी और वैष्णवी कुमारी रही। खास पुरस्कार के लिए संध्या कुमारी का चयन किया गया। सभी विजेताओं को किलकारी बिहार बाल भवन की निदेशक ज्योति परिहार के हाथों पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।