Dengue Prevention Measures in Muzaffarpur Malathion Spray to Replace Temefos डेंगू के मच्छर मारने के लिए एक ही दवा का होगा छिड़काव, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDengue Prevention Measures in Muzaffarpur Malathion Spray to Replace Temefos

डेंगू के मच्छर मारने के लिए एक ही दवा का होगा छिड़काव

मुजफ्फरपुर में डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए केवल मालाथियॉन दवा का छिड़काव किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे डेंगू के मामलों की तैयारी करें। पिछले साल 9,488...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
डेंगू के मच्छर मारने के लिए एक ही दवा का होगा छिड़काव

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डेंगू के मच्छर को मारने के लिए इस बार एक ही दवा का छिड़काव होगा। विभाग से मच्छर का लार्वा मारने वाली दवा टेमीफॉस के लिए फंड नहीं आया है। इस कारण मच्छर मारने के लिए मालाथियॉन दवा का ही इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, डेंगू से निपटने और जीरो डेथ के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रायल ने बिहार समेत सभी राज्यों को निर्देश पत्र भेजा है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि डेंगू को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिल चुका है। इसके तहत सभी पीएचसी को वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

डेंगू का केस अब तक नहीं मिला है। डेंगू का केस मिलने पर दवा का छिड़काव किया जाएगा। पिछले साल मई में ही मिला था डेंगू का केस मुजफ्फरपुर जिले में पिछले वर्ष डेंगू का पहला केस मई महीने में ही मिला था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बरसात से पहले ही डेंगू को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। पिछले साल पूरे बिहार में 9,488 डेंगू के मरीज नवंबर महीने तक मिले थे, इनमें मुजफ्फरपुर में 395 मरीज मिले थे। हालांकि, डेंगू से मुजफ्फरपुर जिले में किसी की मौत नहीं हुई थी। डेंगू जांच के लिए किट मंगाने का निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय ने सभी राज्य और जिले को अपने यहां डेंगू के एलाइजा जांच के लिए किट की समीक्षा करने और उसे अभी ही मंगवा लेने का निर्देश दिया, ताकि डेंगू के समय किसी तरह की परेशानी नहीं हो। एलाइजा के अलावा आईजीएम जांच के किट भी मंगवाने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि डेंगू के सभी मामलों को आईआईएचपी पोर्टल पर निश्चित तौर पर अपलोड किया जाए। डेंगू को लेकर कराई जाएगी ट्रेनिंग डेंगू के इलाज को लेकर जिलों में पारा मेडिकल कर्मचारियों और डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका निर्देश भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है। डेंगू वार्ड में उसी पारामेडिकल कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी जो डेंगू के इलाज में प्रशिक्षित होंगे। डेंगू को लेकर प्रचार अभियान भी अभी से ही शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जून में ही रैपिड रिस्पांस टीम के गठन का भी निर्देश दिया गया है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि 16 मई को डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इसमें डेंगू के प्रति बचाव के लिए अस्पतालों में आए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।