बिहार का कौन सा जिला चावल का कटोरा नाम से जाना जाता
बिहार में एसएससी कार्यालय परिचारी परीक्षा में 19,600 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के कठिन सवाल पूछे गए, जिसमें भारत में आपातकाल की घोषणा, बंगाल विभाजन और असहयोग आंदोलन से...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार का कौन सा जिला चावल का कटोरा नाम से जाना जाता है? ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2028 किस देश में होगा? कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी पद के लिए हुई परीक्षा में सामान्य ज्ञान के कई सवालों ने परीक्षार्थियों को छकाया। जिले के 32 केंद्रों पर रविवार को एसएससी की कार्यालय परिचारी पद की परीक्षा हुई। परीक्षा में 19 हजार 600 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक एक पाली में हुई। परीक्षा में उत्तर बिहार के कई जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे थे। एलएस कॉलेज केंद्र से निकले कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा बेहतर नहीं गई तो कुछ ने कहा कि सवाल काफी अच्छे थे।
परीक्षा हाल से निकलने के बाद छात्र एक दूसरे से सामान्य के ज्ञान के सवालों पर चर्चा कर रहे थे। परीक्षा के लिए केंद्र पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंच गये थे। परीक्षा में 100 बहुवैकल्पिक सवाल पूछे गये थे। बंगाल विभाजन, असहयोग आंदोलन से भी सवाल: एसएससी की परीक्षा में छात्रों से पूछा गया कि भारत में आपातकाल की घोषणा का अधिकार किसे होता है। छात्रों से पूछा गया कि बंगाल विभाजन किस वर्ष हुआ था। असहयोग आंदोलन को स्थगित क्यों किया गया। ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2028 किस देश में होगा। बिहार का कौन सा जिला चावल का कटोरा नाम से जाना जाता है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अलावा हिन्दी और गणित के सभी सवाल आये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।