Bihar Staff Selection Commission Exam Preparations Complete in Madhubani बीएसएससी परिचारी में 11188 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Staff Selection Commission Exam Preparations Complete in Madhubani

बीएसएससी परिचारी में 11188 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11 मई को आयोजित कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए मधुबनी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी, जिसमें 11188 अभ्यर्थी भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 10 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएससी परिचारी में 11188 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मधुबनी,निज संवाददाता । बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11 मई को आयोजित कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक ली जाएगी। जिले के कुल 16 केंद्रों पर 11188 अभ्यर्थी भाग लेंगे। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग दी। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम नीरज कुमार, एसडीसी सुजीत वर्णवाल, शशि कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9 बजे से 11 बजे तक ही होगा। 11 बजे के बाद किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को चप्पल पहनकर ही आना होगा, जूता-मोजा प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं होगी। पकड़े जाने पर कदाचार मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र ही ले जाना है। पेन केंद्र पर ही मिलेगा, खुद लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरों पर जांच होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल जैमर लगाए गए हैं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रों और आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।