वन विभाग की भूमि विद्यालय के नाम करने की मांग
हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय छावनी परिसर के अध्यापक अभिभावक संघ ने सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की। उन्होंने एनसीसी सीनियर विंग प्रशिक्षण शुरू करने और वन विभाग की भूमि विद्यालय के नाम हस्तांतरित करने...

हल्द्वानी। केंद्रीय विद्यालय छावनी परिसर के अध्यापक अभिभावक संघ ने सांसद अजय भट्ट से बच्चीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। संघ ने केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी सीनियर विंग प्रशिक्षण शुरू करने और वन विभाग की भूमि विद्यालय के नाम हस्तांतरित करने की मांग की। बताया कि 35 वर्षों से संचालित इस विद्यालय में 1800 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, लेकिन एनसीसी सीनियर विंग की सुविधा न होने से छात्र वंचित हैं। इस संबंध में विद्यालय ने आवेदन किया हुआ है। साथ ही 2022, 2023 और 2024 में भूमि हस्तांतरण के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे गए। लेकिन प्रगति नहीं हुई।
यहां भुवन जोशी, नरेंद्र सिंह, गोविंद बल्लभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।