बरही के गौरिया गांव में शतचंडी महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों की बैठक
बरही के गौरियाकरमा पंचायत के गौरिया गांव में शतचंडी महायज्ञ के आयोजन की तैयारी के लिए ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि महायज्ञ के दौरान कोई भी ग्रामीण मांस मदिरा का सेवन नहीं करेंगे।...

बरही, प्रतिनिधि। बरही के गौरियाकरमा पंचायत के गौरिया गांव में शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया मनोज कुमार और संचालन प्रकाश पंडित ने किया। बैठक में गौरिया, धोबियाटांड़, निश्चितपुर, रोहनियाटांड़ और बिचकिला के ग्रामीण शामिल थे। 29 मई से शुरू वाले महायज्ञ को लेकर 13 मई को भूमि पूजन एवं झंडारोहण होगा। पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन गौरिया के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जून महायज्ञ के समापन तक कोई भी ग्रामीण मांस मदिरा का सेवन और बिक्री नहीं करेंगे।
ऐसा करने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। सभी ग्रामीण शुद्ध शाकाहारी भोजन करेंगे। बैठक में श्री शतचंडी महायज्ञ समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष पूर्व मुखिया मनोज कुमार, सचिव रामचंद्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश पंडित ,उपाध्यक्ष विनोद यादव,उपसचिव मनोज विश्वकर्मा,उपकोषाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, संरक्षक डॉक्टर विशेश्वर कुमार और उपसंरक्षक .प्रकाश विश्वकर्मा बनाए गए हैं। महायज्ञ के निगरानी समिति में संजय कुमार वर्मा, रवि यादव, बबलू ठाकुर, राजदेव यादव, धनु महतो, कैलाश यादव, विनोद यादव, शिवकुमार राणा सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार वर्मा,भूलन पासवान जितेंद्र रजक, सनोज चंद्रवंशी, ललन चंद्रवंशी, उदय सिंह, निर्भय सिंह, रामकृपाल चंद्रवंशी, आशीष पासवान, विनोद भुईयां, सुनील राणा, सतीश पंडित, राजेश कुमार वर्मा, करण भुइयां, गुलाब पंडित, कारू कुम्हार, दिलीप कुमार वर्मा, संजय राणा, अजय यादव, सनी विश्वकर्मा, प्रसादी राणा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।