चक्रधरपुर रेलवे आर्फिसर्स क्लब में समर कैंप का उद्घाटन
चक्रधरपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे वुमेंस आर्गनाईजेशन द्वारा बच्चों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन कैंप का उद्घाटन किया गया। 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ जैसे खेल, संगीत, योग और शैक्षणिक...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे वुमेंस आर्गनाईजेशन (सर्वो) की और से रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित बच्चों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन कैंप का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के एडीआरएम की धर्मपत्नी दिव्या और सीएमएस की धर्मपत्नी लोपामुद्रा मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया। सर्वी के सचिव भारती मीणा की अध्यक्षता में 25 मई तक आयोजित होने वाले इस कैंप में रेलवे कर्मचारियों के 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए खेल कूद, म्यूजिक, योगा ,प्लेयिंग, ड्राइंग, कराटे, सिंगिंग एंड डांसिंग के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों को शामिल किया गया है। इसमें बच्चे काफी उत्साहित होकर भाग ले रहे है।
कैंप के प्रथम दिवस पर बच्चों को व्यायाम और योग के साथ साथ खेल कूद का प्रशिक्षण दिया गया। 25 मई तक आयोजित होने वाले इस कैंप के दूसरे दिन सर्वी की अध्यक्षा निक्की हुरिया शामिल होंगी। लर्निंग प्रोग्राम, स्पोर्टस, आर्टस, इंडोर और आउटडोर गेम इत्यादि गतिविधिया युक्त बच्चें के इस कैंप में आज मुख्य रूप से 86 बच्चों ने भाग लिया है। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। केवल रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित इस कैंप में बच्चों को संबोधित करते हुए दिव्या ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और बच्चे में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सर्वी के नीतू शेखर,इला सत्पथी, मीना शर्मा, लिटिल पर्ल स्कूल की प्राचार्य, अलगा बोस, उप प्राचार्या तनुजा शुक्ला, प्रशिक्षक कराटे के सुरेश शर्मा, खेल प्रशिक्ष सोबल, साजिद,जीत और डांस प्रशिक्षिका पीहू सहित बच्चों के बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।