भूत-भविष्य की चक्की में पिस रही ज़िंदगी...
Kushinagar News - कुशीनगर के लक्ष्मीगंज बाजार में वरिष्ठ कवि मधु सूदन पाण्डेय के आवास पर 122वीं कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें हिंदी और भोजपुरी के साहित्यकारों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। मुख्य अतिथि राधेश्याम रागी...

कुशीनगर। लक्ष्मीगंज बाज़ार स्थित वरिष्ठ कवि मधु सूदन पाण्डेय के आवास पर रविवार को 122 वीं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें हिन्दी और भोजपुरी भाषी साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं को सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। मुख्य अतिथि राधेश्याम रागी रहे। कवि गोष्ठी का शुभारंभ लोकगायक एवं कवि दयानंद सोनी की सरस्वती वंदना से हुआ। गोमल कवि ने पारिवारिक एवं सामाजिक यथार्थ को समर्पित कविता ...कुटे पीसे बुढ़िया त खुदिया दुलम बा, बइठल-बइठल बबुनी के खाएके पलंग बा। सावन साहित्य सेवा सदन के संस्थापक डॉ. सुनील चौरसिया सावन ने अपनी रचना... भूत-भविष्य की चक्की में पिस रही ज़िंदगी, कौन समझता है वर्तमान का महत्व।
दुख-दर्द की कहानी बन जाए उपन्यास, कौन समझता है मुस्कान का महत्व। सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। हरीलाल जायसवाल की रचना.... रात दिन जे सोचेला बेईमानी, साथ लेके का जाइ। सुनाकर सबको भाव-विभोर कर दिया। बलराम राय की रचना... देखिए कैसी आफत हो रही है, बात-बात पर सियासत हो रही है। सुनाया। उग्गम चौधरी की भोजपुरी भक्ति गीत, निमिया के पतई ह माई के भोजनिया, एही पर झुलवा झुलेली दूनो बहिनिया। कवि मधुसूदन पांडेय मधुर की भोजपुरी रचना.... कन्हवा पर राइफल धइले हथवा तिरंगा जवान डटल बाने। काफी सराही गई। कवि सुरेंद्र गोपाल एवं असलम बैरागी की राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत कविताएं भी प्रशंसनीय रहीं। अध्यक्षता कवि रामप्रवेश घायल तथा संचालन कवि बलराम राय ने किया। इस अवसर पर पंकज पांडेय, प्रीति, सुप्रीति चौरसिया, आराधना पांडेय, रामकेवल चौरसिया, उर्मिला, प्रियंका, संतोष चौरसिया, संदीप, शैलेंद्र, सत्या, सोना, पिन्टू, वन्दना व अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।