मातृ दिवस पर छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कई शिक्षक संस्थानों में मातृ दिवस की धूम रही।
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कई शिक्षक संस्थानों में मातृ दिवस की धूम रही। स्कूलों में रविवार की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के माताओं को आमंत्रित कर सम्मानित किया। नगरपालिका क्षेत्र के धनेवा धनेई स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर छात्रों के सभी माताओं का अभिनंदन किया गया। विद्यालय में भारतीय परंपरा एवं ममता और स्नेह की प्रतिमूर्ति माताओं को विद्यालय की प्रशासिका लिली थॉमस एवं प्रबंधक सीजे थॉमस ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा माता के महत्व पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें प्रतीक्षा राय, आकृति पटेल, स्मृति झा, जाह्नवी यादव,अर्पिता सिंह एवं आंचल विश्वकर्मा ने अपने प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
इसी क्रम में कक्षा 9वीं की छात्रा आख्या ने स्वागत नृत्य तथा कक्षा 10वीं की छात्रा अनुषा सिंह ने माता के प्रेम स्नेह पर आधारित एक भाषण प्रस्तुत किया। इसी क्रम में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें मातृ दिवस में आए हुए सभी अभिवावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी क्रम मे नगरपालिका क्षेत्र के गांधी नगर स्थित कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में भी माताओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीपाली, अनुष्का शर्मा, अंकिता, आन्या, प्रीति आदि छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंधक महेन्द्रानंद जायसवाल ने कहा कि मां का स्थान समाज में सर्वोपरि है। मां का त्याग और प्रेम को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्वेतानंद जायसवाल सहित तमाम शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इसी प्रकार नगरपालिका के शिवनगर स्थित मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एक मैरिज हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने माताओं के सम्मान में एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समापन अवसर पर प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार नगर के आजादनगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में मदर्स डे मनाया गया। विद्यालय में सभी माताओं के सम्मान में नृत्य, संगीत एवं खेल का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर ब्लाक प्रमुख सोनी कश्यप ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वेलकम सॉग प्रस्तुत किया गया। इसके बाद माताओं के लिए रैपिड राउंड का पहला गेम प्रस्तुत हुआ। जिसमें संजना एवं सरोज को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उसके बाद डायलॉग का तड़का गेम में संजना को प्रथम एवं कंचन श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार बॉल इन बॉउल गेम में निशा गुप्ता को प्रथम तथा पीनट्स एंड स्पून गेम में तहरुन निशा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नेहा तिवारी, अन्नपूर्णा पांडेय, नीलम, शहनाज खान, मंजू अग्रहरि, शशिकला आदि महिलाएं मौजूद रहीं। एसएसबी ने भी मनाया मातृ दिवस मातृ दिवस के अवसर पर एसएसबी 66वीं वाहिनी मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संदीक्षा सदस्यों एवं उनके बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों ने जांच भी की। उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि सहायक कमांडेंट डाक्टर अभिषेक कुमार द्वारा संदीक्षा सदस्यों एवं उनके बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई। इसके बाद संदीक्षा अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने मातृ दिवस विषय पर चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।