Burglary in Badi Nagariya Thieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Locked House ताला तोड़कर लाखों के आभूषण चोरी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBurglary in Badi Nagariya Thieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Locked House

ताला तोड़कर लाखों के आभूषण चोरी

Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
ताला तोड़कर लाखों के आभूषण चोरी

कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर मैनगेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दो कमरों का ताला तोड़ दिया और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों चोरों को ताला तोड़ते हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी बबलू पुत्र चरण सिंह ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी रीना देवी की तबीयत ठीक नहीं रहती है और वह अपनी दीदी के घर गांव चली गई थी।

घर में ताला लगा था। शनिवार की रात दो चोरों ने पहले मैनगेट का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। इसके बाद घर में दो कमरों के ताले तोड़े। कमरे के अंदर अलमारी का भी चोरों ने ताला तोड़ दिया। अलमारी से सोने, चांदी के आभूषण अंगूठी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, बिछिया आदि चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उधर दो दिन पहले नगला पजाबा में 9 लाख की चोरी हो गई थी। शहर में लगातार दो दिन में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। घटनाओं से कोतवाली पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।