पकरी सेवार गंगा घाट पर मिला शव, पहचान नहीं
Gangapar News - पकरी सेवार गंगा घाट पर मिली लावारिश लाश मेजा। गंगा स्नान को पकरी सेवार गंगाघाट पहुंचे श्रद्धालुओं ने पानी में लावारिश शव बहते देखा तो इस बात की जानकार

गंगा स्नान को पकरी सेवार गंगाघाट पहुंचे श्रद्धालुओं ने पानी में लावारिस शव बहते देखा तो इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई। लोगों की सूचना पर दोपहर दो बजे के लगभग चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ पकरी सेवार के कोटेश्वरनाथ बाबा गंगाघाट पहुंच गए। लाश की हालत व उससे उठ रही बदबू से एंबुलेस बुलाकर शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव काफी दिनों का है, शरीर पर बनियान व धोती मिली है। सिर के बाल पुरी तरह झड़ चुके थे, जिससे उम्र का पता नहीं चल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।