भाजपाइयों ने नगर में ट्रैक्टर मार्च निकाला, जिन्दाबाद के नारे लगाए
Muzaffar-nagar News - भाजपाइयों ने नगर में ट्रैक्टर मार्च निकाला, जिन्दाबाद के नारे लगाए

रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत में नगर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। गंगनहर से शुरू होकर मार्च नगर की सड़कों से होते हुए वापस लौटा,इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर व देहात के लोगों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाए हैं। पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की शहादत में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में घुस कर की गई कार्रवाई को लेकर हर ओर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाएं जा रहे है। कही पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया जा रहा है तो कही पर भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है।
इसी को लेकर रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत के नेत्तृव में नगर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। डीजे के साथ निकाले गए मार्च में देश भक्ति के गानों के बीच हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारों से नगर गूंज गया। नगर में मार्च निकालने को लेकर नगर व देहात के लोग गंगनहर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। सैकडों ट्रैक्टरों के साथ मार्च शुरू हुआ जो जीटी रोड, जानसठ तिराहा, पालिका रोड, बुढाना रोड से होते हुए वापस लौटा। मार्च के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान पर जो कार्रवाई की है वो तो एक ट्रेलर है अगर फिर से किसी आतंकी से हिन्दुस्तान पर हमला करना तो दूर की बात है आख उठाकर भी देखा तो भारत सरकार पूरी फिल्म दिखा देगा। पाकिस्तान में घुसकर भारत सरकार ने जो कार्रवाई की है वो तो हिन्दुस्तान की दो महिला फौजी अफसरों ने किया है। अगर हिन्दुस्तान के युवकों को कमान दे दी गई तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा ये तो सभी जानते है। मार्च में नगर अध्यक्ष प्रवीन ठकराल,अमित कुमार, विनीत ठाकुर, जोनी कुमार, आदि लोग मौजूद रहे। फोटो 151 नगर में ट्रैक्टर मार्च निकालते भाजपा कार्यकर्ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।