चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव, फायरिंग
Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह विवाद चुनावी...

कैलादेवी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों में पथराव व फायरिंग हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रविवार को सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर निवासी श्रीपाल पुत्र मोरध्वज शनिवार शाम को अपने खेत से घर आ रहा था। रास्ते में राम बहादुर, अजय पाल तथा अमरीश पुत्र रोहन, ललतेश पुत्र राम बहादुर, आकाश पुत्र अजय पाल, नत्थू और कर्रू पुत्र श्यौराज ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश के चलते मारपीट करने लगे।
मारपीट के बाद वह लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी तथा कुछ ही देर में पथराव शुरू हो गया। दोनों पक्षों से पथराव काफी देर तक होता रहा, जिसका वीडियो भी एक पक्ष द्वारा बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। श्रीपाल के शोर मचाने पर अन्य परिवार के लोग बचाने आए तो उनके साथ भी पथराव कर दिया गया। उसी समय ललतेश ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया, जहां श्रीपाल की चचेरी बहन नीलेश घायल हो गई थी। श्रीपाल ने उपरोक्त दूसरे पक्ष के सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।