Fatal Accident Pickup Loader Overturns in Hardoi Driver Dies हरदोई में बेकाबू लोडर पलटने से चालक की मौत, हेल्पर घायल , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFatal Accident Pickup Loader Overturns in Hardoi Driver Dies

हरदोई में बेकाबू लोडर पलटने से चालक की मौत, हेल्पर घायल

Hardoi News - हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक पिकअप लोडर रात 12:30 बजे पलट गया। इस घटना में चालक इसराइल की मौत हो गई, जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोडर दूध के पैकेट लेकर आ रहा था। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 12 May 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
हरदोई में बेकाबू लोडर पलटने से चालक की मौत, हेल्पर घायल

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कोथावा अतरौली मार्ग पर भैन गांव चौराहा पर बीती रात लगभग 12:30 बजे पिकअप लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। बताते हैं कि दूध के पैकेट लेकर लोडर आ रहा था। तभी रास्ते में चालक स्टीयरिंग पर से संतुलन खो बैठा। इसके बाद लोडर बीच सड़क पर पलट गया। इसमें गाड़ी ड्राइवर इसराइल निवासी लखनऊ समेत दो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को कोथावा सीएचसी पहुंचाया। रास्ते में ही चालक की मृत्यु हो गई। हेल्पर गुरमीत पुत्र कमल किशोर निवासी परसपुर जनपद गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दूध गाड़ी को काफी मशक्कत के बाद वहां से हटवाया है। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।