Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSummer Workshop at Allahabad Museum Classical Music Training for Kids
पचास बच्चों ने ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में कराया पंजीकरण
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद संग्रहालय में 15 मई से एक महीने की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला शुरू हो रही है। इसमें शास्त्रीय गायन और वादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पचास बच्चों ने पंजीकरण कराया है। कार्यशाला में...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 11:59 AM

प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में एक महीने की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 15 मई से शुरू होने जा रही है। जिसमें शास्त्रीय गायन व वादन का प्रशिक्षण लेने के लिए सबसे ज्यादा पचास बच्चों ने पंजीकरण कराया है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली व लखनऊ से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जो 15 मई से लेकर दस जून तक बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को समापन पर प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। जबकि 26 मई से छह दिनों तक होने वाली चित्रकारी कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए बीस बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।