खेल : गोल्फ - अरामको कोरिया में प्रणवी 40वें, दीक्षा 52वें स्थान पर
अरामको कोरिया में प्रणवी 40वें, दीक्षा 52वें स्थान पर सियोल। भारत की प्रणवी उर्स

अरामको कोरिया में प्रणवी 40वें, दीक्षा 52वें स्थान पर सियोल। भारत की प्रणवी उर्स लगातार दूसरे दिन शुरुआती नौ होल में खराब प्रदर्शन के बाद अंतिम दौर में दो ओवर 74 के स्कोर से रविवार को यहां अरामको कोरिया गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर रहीं। प्रणवी की हमवतन दीक्षा डागर ने भी तीन ओवर 75 के खराब प्रदर्शन से संयुक्त रूप से 52वां स्थान हासिल किया। प्रणवी का कुल स्कोर पांच ओवर 221 जबकि दीक्षा का छह ओवर 222 रहा। स्थानीय दावेदार ह्यो जू किम ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल सात अंडर के स्कोर से खिताब जीता।
किम ने चायरा तम्बुरलिनी (68) को दो शॉट से पछाड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।