दोहितों को कुएं में फेंका, खुद एचटी लाइन से चिपककर दे दी जान; राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना
राजस्थान में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक आदमी ने अपने दो दोहितों को कुएं में फेंककर मार डाला। उसके बाद बिजली की हाई टेंशन तार से चिपककर खुद भी जान दे दी। वह एक शादी में खाना खिलाने के बहाने बच्चों को ले गया था।

राजस्थान में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। झुंझुनू जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के लादूसर गांव में एक आदमी ने अपने दो मासूम दोहितों को कुएं में फेंकने के बाद खुद भी हाई वोल्टेज बिजली लाईन से चिपककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार लादूसर गांव के रहने वाले कैलाश पिछले चार सालों से अपने मामा रतिराम के गांव में ही परिवार सहित रह रहा था। कैलाश के दो बेटे 8 साल का ऋतिक और 10 साल का राजीव शुक्रवार शाम को अपने नाना रतिराम के साथ गांव में हो रही एक शादी में खाना खाने के लिए गए थे। रतिराम परिवार वालों से यह कहकर बच्चों को साथ ले गया था कि वह उन्हें खाना खिलाकर वापस ले आएगा।
जब रात के आठ बजे बच्चों को लेकर गया रतिराम रात के 11 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने तुरंत रतिराम को फोन किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। काफी देर बाद रतिराम ने खुद फोन करके बताया कि वह सीकर में है। यह सुनकर परिजनों का शक और गहरा गया, क्योंकि सुबह तक तो वह गांव में ही था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रतिराम ने रात करीब 12 बजे के आसपास अपने भांजे कैलाश के दोनों मासूम बेटों को गांव के ही एक पुराने कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा और सुबह करीब चार बजे के आसपास उसने गांव के पास ही 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन से चिपककर अपनी जान दे दी।
घटना की सूचना पर थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने मौके पर पहुंचकर दोनों मासूम बच्चों और रतिराम के शवों को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तीनों शवों का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।