पाली बंबा की टूटी पुलिया बनी बवाल-ए-जान, अक्सर लगता है जाम
Etawah-auraiya News - फोटो.32. बंबा की टूटी पुलिया पर फंसी डीसीएम भरथना, संवाददाता। बकेवर मार्ग पर पाली बंबा चौराहे पर एक बार फिर टूटी पुलिया ने जाम की स्थिति पैदा कर दी।

भरथना, संवाददाता। बकेवर मार्ग पर पाली बंबा चौराहे पर एक बार फिर टूटी पुलिया ने जाम की स्थिति पैदा कर दी। बकेवर से आ रही चॉकलेट से भरी डीसीएम जैसे ही यादव नगर की तरफ मुड़ी, क्षतिग्रस्त पुलिया में फंस गई। जिससे नगर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इसके बाद डीसीएम ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिससे वाहन को हटाने में और अधिक कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से देर शाम डीसीएम को पुलिया से बाहर निकाला गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें और खबरें पहले भी कई बार प्रकाशित की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई तवज्जों नहीं दे रहा है, समय रहते इस पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई, तो आने वाले समय में यह पुलिया किसी जानलेवा हादसे का सबब बन सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।