Noida Police Rescues Missing 9-Year-Old Boy Found Near Metro Station डांट से नाराज घर छोड़कर गए बच्चे को तलाशा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Rescues Missing 9-Year-Old Boy Found Near Metro Station

डांट से नाराज घर छोड़कर गए बच्चे को तलाशा

नोएडा के सर्फाबाद गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए नौ साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। सीसीटीवी फुटेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 11 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
डांट से नाराज घर छोड़कर गए बच्चे को तलाशा

नोएडा। सर्फाबाद गांव स्थित घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए नौ साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सेक्टर-113 थाना प्रभारी के मुताबिक शुक्रवार को सर्फाबाद गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनका नौ साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। वह अब नहीं मिल रहा है। पुलिस ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाने लगी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अगले दिन यानि शनिवार रात को बच्चे को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि पढ़ाई के लिए परिजनों ने डांटा था, इसलिए वह घर छोड़कर चला गया था।

बच्चा इधर से उधर घूम रहा था। बच्चे को वापस पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने सराहनीय पहल के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।