Traffic Jam Crisis in Champawat Despite Parking Facilities चम्पावत में तमाम दावों के बाद भी खत्म नहीं हो रही जाम की समस्या, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTraffic Jam Crisis in Champawat Despite Parking Facilities

चम्पावत में तमाम दावों के बाद भी खत्म नहीं हो रही जाम की समस्या

चम्पावत में जाम की समस्या हल नहीं हो रही है, हालाँकि डीडीए द्वारा पार्किंग स्थान बनाए गए हैं। मुख्य मार्ग पर वाहनों की लापरवाह पार्किंग और टैक्सी वाहनों की गलत पार्किंग के कारण जाम बढ़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 12 May 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
चम्पावत में तमाम दावों के बाद भी खत्म नहीं हो रही जाम की समस्या

चम्पावत। जिला मुख्यालय में तमाम दावों के बाद भी हर रोज लगने वाले जाम की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यालय में जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से पर्याप्त संख्या में पार्किग स्थलों का निर्माण किए जाने के बाद भी मुख्य मोटर मार्ग में आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण वाहनों का जाम लगना आम हो गया है। यातायात पुलिस के अलावा होमगार्ड और पीआरडी जवानों की तैनाती के बाद भी जाम की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा लोहाधाट रोड, खेतीखान रोड, मंच-तामली रोड और गोरलचौड़ रोड में भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है।

यातायात पुलिस की ओर से मुख्यालय के मुख्य मोटर मार्ग में दुपहिया वाहनों के खड़े करने का स्थान निर्धारित किया गया है। लेकिन इसके बाद भी अधिकांश दुपहिया चालकों की ओर से बीच मार्ग में लापरवाही से वाहन आड़े-तिरछे खड़े कर दिए जाते हैं। जो जाम लगने का प्रमुख कारण है। इसके अलावा मुख्य मार्ग पर चलने वाले टैक्सी वाहनों की ओर से भी दुकानों के आगे वाहन खड़े कर दिए जाने से मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग जाता है। नागरिकों का कहना है कि डीडीए की ओर से लाखों रुपये की लागत से नगर में पांच स्थानों पर बहुउद्देशीय पार्किग स्थलों का निर्माण किया गया है। लेकिन वाहन चालकों की ओर से उनका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। नागरिकों ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की मांग उठाई है, जो सड़क में आड़े तिरछे वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।