rajasthan sms stadium warning alert jaipur sports खेल के किले पर आतंकी नजर! SMS स्टेडियम को उड़ाने की धमकी, जयपुर में अलर्ट, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरrajasthan sms stadium warning alert jaipur sports

खेल के किले पर आतंकी नजर! SMS स्टेडियम को उड़ाने की धमकी, जयपुर में अलर्ट

जयपुर का प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह स्टेडियम एक बार फिर दहशत के साये में आ गया है। सोमवार सुबह खेल परिषद के कर्मचारियों को एक सनसनीखेज ईमेल मिला

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
खेल के किले पर आतंकी नजर! SMS स्टेडियम को उड़ाने की धमकी, जयपुर में अलर्ट

जयपुर का प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह स्टेडियम एक बार फिर दहशत के साये में आ गया है। सोमवार सुबह खेल परिषद के कर्मचारियों को एक सनसनीखेज ईमेल मिला, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया, "ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अगला निशाना सवाई मानसिंह स्टेडियम है। इसे जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा।" इस धमकी ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया।

सूचना मिलते ही खेल परिषद के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड और अन्य सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्टेडियम को तुरंत खाली कराया गया और चारों तरफ कड़ी सुरक्षा घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने स्टेडियम परिसर और आसपास के सभी इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खतरे को देखते हुए स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है। स्टेडियम के भीतर मौजूद हर कमरे, गैलरी, स्टैंड और आसपास की बिल्डिंग्स की गहन जांच की जा रही है। साथ ही पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस की साइबर सेल भी मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में मेल किसी फर्जी नाम से भेजा गया प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही। मेल में "ऑपरेशन सिंदूर" जैसे कोड ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है, क्योंकि इससे यह किसी संगठित साजिश की आशंका को बल मिलता है।

पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। एहतियातन आस-पास के स्कूल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी सतर्क कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर के प्रमुख स्थलों को लेकर इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार सीधे राजस्थान के सबसे बड़े खेल स्टेडियम को निशाना बनाने की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है,जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।