शिखर पर्वत स्थित मूल नारायण मंदिर जगमगाया बिजली की रोशनी से
कपकोट के शिखर पर्वत पर स्थित मूल नारायण मंदिर अब बिजली की रोशनी से जगमगाने लगा है। क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से विद्युतीकरण की मांग पूरी हुई है। यूपीसीएल ने 38 लाख, 53 हजार की लागत से यहां बिजली...

कपकोट। तहसील के शिखर पर्वत स्थित मूल नारायण मंदिर बिजली की रोशनी से जगमगाने लगा है। लंबे समय से क्षेत्र के लोग यहां बिजली की मांग कर रहे थे। अब लोगों का सपना पूरा हो गया है। यूपीसीएल ने 38 लाख, 53 हजार की लागत से यहां बिजली पहुंचाई है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि मूल नारायण मंदिर शिखर काफी ऊंचाई पर स्थापित है। यहां लंबे समय से लोग विद्युतीकरण की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस मांग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख रही। उनके सहयोग से मंदिर में 38 लाख, 53 हजार की लागत से विद्युतीकरण कार्य हुआ है।
अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को इससे मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।