हनुमान चालीसा में छिपे हैं लड़के-लड़कियों के ये सुंदर नाम, हर एक नेम है मॉडर्न और यूनिक
हनुमान जी के भक्त हैं और अपने बच्चों को उनसे जुड़े नाम देना चाहते हैं, तो हनुमान चालीसा में दिए गए इन नामों से बेहतर भला क्या होगा। यहां से चुनें अपने बच्चों के लिए मॉडर्न और यूनिक नाम।

कहते हैं कि इंसान के नाम का असर उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। इसलिए मां-बाप हमेशा बहुत सोच समझकर ही अपने बच्चे को कोई नाम देते हैं। हर पैरेंट्स के लिए ये बहुत ही स्पेशल मूमेंट होता है और थोड़ा कन्फ्यूजिंग भी। क्योंकि इतने सारे नामों में से भला कौन सा नाम चुना जाए, आसान टास्क तो बिल्कुल नहीं है। ज्यादातर पैरेंट्स की कोशिश रहती है कि वो अपने बच्चे को कोई ऐसा नाम दें जो उनके धर्म से भी जुड़ता हो और सुनने में भी अच्छा लगे। इसमें हनुमान चालीसा आपकी बड़ी मदद कर सकती है। जी हां, हनुमान चालीसा में ऐसे कई नाम छिपे हैं, जिन्हें आप अपने बेटे और बेटी के लिए चुन सकते हैं। ये ना सिर्फ शुभ हैं बल्कि सुनने में बेहद ही मॉडर्न और यूनिक भी हैं। तो चलिए देखें ये लिस्ट।
हनुमान चालीसा में छिपे हैं बेटी के ये नाम
1) सरोज : सरोज का अर्थ कमल का फूल। यह सुंदर नाम आप अपनी बेटी को दे सकते हैं।
2) जानकी : अगर आप भी अपनी बेटी को माता सीता की तरह सरल और संस्कारी बनाना चाहते हैं, तो उनका ये नाम अपनी बेटी को दे सकते हैं।
3) निधि : निधि का अर्थ है प्रतिभाशाली। बेटी के लिए यह एक छोटा और सुंदर नाम हो सकता है।
4) सिद्धि : इसका अर्थ है उपलब्धि या पूर्णता। अपनी लाडली को मॉडर्न और सुंदर नाम देना है तो ये बेस्ट रहेगा।
5) अंजनी: हनुमान जी की माता का नाम भी अंजनी था। कोई यूनिक नाम अपनी बेटी को देना चाहते हैं, तो ये दे सकते हैं।
6) विद्या : विद्या का अर्थ है ज्ञान। अपनी लाडली को देने के लिए यह एक छोटा और सुंदर नाम हो सकता है।
7) कीर्ति: कीर्ति यानी यश और प्रसिद्धि। यह भी एक मॉडर्न और यूनिक नाम है।
8) जया: जया का अर्थ है विजय यानी जीत। इसका मतलब तो सुंदर है ही साथ में नाम भी काफी प्यारा है।
बेटे के लिए चुनें ये सुंदर नाम
1) राम : हनुमान जी के आराध्य श्री राम के नाम से बेहतर नाम भला आपके लाडले के लिए क्या होगा।
2) केसरी: हनुमान जी के पिता का नाम था केसरी। आपके बेटे के लिए यह भी एक सुंदर और छोटा नाम हो सकता है।
3) पवन : पवन यानी हवा। हनुमान जी को पवनपुत्र भी कहा जाता है। ऐसे में आप ये छोटा और प्यारा नाम अपने बेटे को दे सकते हैं।
4) अंगद : अंगद बलि का पुत्र था, जो श्री राम के साथ सदमार्ग की और बढ़ा था। ये नाम काफी मॉडर्न और यूनिक भी है।
5) बिमल: बिमल का अर्थ है शुद्ध और सफेद। यह भी एक आपके लड़के के लिए सुंदर नाम हो सकता है।
6) सागर: एक सागर की तरह बड़ा हो कर भी विनम्र बने रहने का गुण अपने बेटे में चाहिए, तो ये सुंदर नाम दे सकते हैं।
7) महावीर: अपने अद्भुत साहस और बल के लिए ही हनुमान जी को महावीर भी कहा जाता है। ऐसी ही गुण अपने बेटे में चाहिए तो ये नाम चुन सकते हैं।
8) शिव : भगवान शिव का सुंदर नाम आपके बेटे के लिए सबसे बेस्ट रहेगा।
9) मनु : मनु का अर्थ है बुद्धिमान या पृथ्वी का शासक। बेटे के लिए ये एक छोटा और सुंदर नाम हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।