दलित समाज के युवा कांग्रेस में भविष्य देख रहे : जिग्नेश
रविवार को राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पासवान ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि राहुल गांधी दलित हितों की रक्षा के लिए संघर्ष...

राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पासवान ने रविवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि दलित हितों की रक्षा के लिए राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं और उनके संघर्षों का ही परिणाम है कि दलित समाज के युवा कांग्रेस में अपना भविष्य देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में सभी को मिल जुलकर आगे बढ़ना है और समाज का ध्वजवाहक बनकर उनके हक की आवाज को उठाना है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पार्टी ने दलित अधिकारों के लिए बिहार में अभियान छेड़ रखा है।
इसी कारण वंचित समुदाय के लोग कांग्रेस के प्रति आकर्षित होकर जुड़ रहे हैं। मनीष पासवान के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में कई अन्य दलित युवा नेता भी शामिल रहे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। समारोह में विधानमंडल दल नेता डॉ. शकील अहमद खान, प्रो.रतनलाल, जितेंद्र गुप्ता, राजेश राठौर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।