DM Leads Anti-Encroachment Drive in City with Administrative Officials अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरा प्रशासन, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Leads Anti-Encroachment Drive in City with Administrative Officials

अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरा प्रशासन

Mainpuri News - मैनपुरी। अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को डीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 May 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरा प्रशासन

अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को डीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। स्टेशन रोड के अलावा शहर के प्रमुख चौराहे करहल, भांवत और क्रिश्चियन तिराहे पर किए गए अतिक्रमण को देखा गया और कार्रवाई कराई गई। प्रशासनिक अमला लगभग दो घंटे कार्रवाई करता रहा। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने निर्देश दिए कि हर रोज दो घंटे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, एडीएम रामजी मिश्रा, एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओसिटी संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ भांवत चौराहे पर पहुंचे।

नगर पालिका के ईओ तथा अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया। बुलडोजर और नगर पालिका के लोडर वाहन भी साथ में बुलाए गए। डीएम ने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस थमाने के निर्देश दिए और नाली टू नाली अतिक्रमण हटाने, नालियों के ऊपर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने फुटपाथ पर कब्जा करके सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। गिट्टी, बालू, मौरम, सड़क और पटरियों पर जमा करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।