नहीं रहे शिक्षाविद् डॉ. राम लखन सिंह लखहरा
Gauriganj News - अमेठी के विख्यात शिक्षाविद् डॉ. राम लखन सिंह 'लखहरा' का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 29 वर्षों तक रणवीर रणंजय पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग के अध्यक्ष के रूप में शिक्षण कार्य किया। उनके निधन...

अमेठी। शिक्षा, समाज और साहित्य की त्रिवेणी को जीवन में उतारने वाले विख्यात शिक्षाविद् डॉ. राम लखन सिंह 'लखहरा' का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने रविवार को अमेठी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. सिंह ने लगभग 29 वर्षों तक रणवीर रणंजय पीजी कॉलेज, अमेठी के हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में विद्यार्थियों को शिक्षित किया और उन्हें जीवन के उच्च आदर्शों से परिचित कराया। 1995 में सेवानिवृत्त होने के पश्चात वे विभिन्न व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे। साहित्य और शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी भागीदारी निभाई।
वर्ष 1984 एवं 1989 में वे रामपुर खास (प्रतापगढ़) से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे। वे मूल रूप से ग्राम लखहरा, पोस्ट सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ के निवासी थे। वे अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री सहित एक समर्पित परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक जगत की कई हस्तियों ने शोक जताया। पूर्व सांसद डॉ. संजय सिंह , विधायक राकेश प्रताप सिंह , अवधेश बहादुर सिंह, डॉ. काशीधर द्विवेदी, डॉ. अवधेश सिंह गौरीगंज, अनिल कुमार सिंह फौजी, राजेश मिश्रा आदि प्रमुख लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि डॉ. सिंह का जाना एक युग का अवसान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।