रामगढ़ नाट्य महोत्सव को लेकर कार्यशाला का शुभारंभ
रामगढ़ नाट्य महोत्सव 2025 का शुभारंभ होटल शिवम में हुआ। मुख्य अतिथि सुदीप एक्का और विशिष्ट अतिथि कमल बगड़िया ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महोत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को नाट्य कला के...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से रामगढ़ नाट्य महोत्सव 2025 का भव्य शुभारम्भ होटल शिवम इन, रामगढ़ में किया गया। कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ अंचलाधिकारी सुदीप एक्का, बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह प्रसिद्ध व्यवसायी कमल बगड़िया, कला प्रेमी विजय मेवाड़ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं कर्णाधार रामगढ़ के संस्थापक विक्रांत गुप्ता ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य नाट्य कला का माध्यम से युवा प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
कार्यशाला पूर्णतः नि:शुल्क होगी। जिसमें इच्छुक युवक युवतियां कार्यशाला में शामिल हो सकते है। कार्यक्रम का उद्घोषक दीक्षा साहू ने किया। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी विमल शर्मा, संजय बनारसी, मनोज विश्वदीप, दीक्षा साहू, मुकेश साह, बबलू शर्मा, वंदना गुप्ता, मधु कुमारी, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।