व्यवसायी पर फायरिंग कर बाइक व सामान लूटा
हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने दवा व्यवसायी मनोज कुमार पर गोली चलाई। मनोज घायल हो गए और अपराधियों ने उनकी बाइक की चाभी लूट ली। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।...
हरलाखी,एक संवाददाता। हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव स्थित रसूला पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की मकसद से उमगांव के दवा व्यवसायी मनोज कुमार पर गोली चला दी। गोली चलने से पेट्रोल पंप के आफिस में लगे कांच के दरवाजे टूट गए। कांच का टुकड़ा पैर पर गिरने से मनोज घायल हो गए। अपराधी बार बार उससे बाइक की चाबी मांग रहे थे। गोली चलने के बाद व्यवसायी डर गए और बाइक की चाभी अपराधियों को दे दी। चाभी लेने के बाद एक अपराधी बाइक की डिक्की खोलकर सामान देखा और खुद से बाइक चलाते हुए अपने दूसरे बाइक सवार साथी के साथ ही वहां से फरार हो गए।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो व्यवसायी मनोज नेपाली-इंडियन मनी एक्सचेंज का भी काम करते हैं और उसके साथ तीन बार इस तरह की लूट की घटना हो चुकी है। व्यवसायी ने बताया कि वे अपने बाइक से उमगांव से पिपरौन की ओर जा रहे थे। जहां एनएच 227 सड़क पर दुर्गापट्टी गांव के निकट एक पल्सर एनएस बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चलती बाइक के दौरान पकड़ने की कोशिश की। किसी तरह वह अपराधियों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर बाइक लेकर भागा और आगे पिपरौन में पेट्रोल पंप के आफिस में छुप गया। अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कंपाउंड में घुसकर उसपर फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही करीब आधे घंटे बाद हरलाखी थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर अनूप कुमार व अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दलबल के साथ पहुंच गए घटना की जांच में जुट गए। मनी एक्सचेंज का भी काम करते हैं व्यवसायी मनोज, 3 बार हो चुकी है लूटपाट की वारदात व्यवसायी मनोज कुमार मूल रूप से बासोपट्टी के है। वे कई वर्षों से उमगांव बाजार में दवा दुकान चलाते हैं। वे अब उमगांव में घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि दवा व्यवसायी मनोज नेपाली-भारतीय मुद्रा बदलने का भी कारोबार बड़े पैमाने पर करते हैं। इससे पहले भी बैल बाजार के सामने जब उसकी दवा दुकान थी तब वहां गोलीकांड के बाद लूट की घटना हुई थी। वहीं बेला टोल में भी एनएच पर नेपाल बॉर्डर से रुपये बदलकर लौटने के क्रम में उसके साथ लूट की वारदात हुई थी। बहरहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पीड़ित व्यवसायी ने सिर्फ बाइक लूट होने की बात कही है। लिखित आवेदन लिए जा रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर अनूप कुमार, थानाध्यक्ष, हरलाखी थाना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।